03 Apr

Future Perfect Continuous Tense

पहचान : इस Tense के वाक्यों मे काम का करना या होना भविष्यकाल  मे पाया जाता है तथा समय भी दिया होता है । ऐसे वाक्यों के अन्त मे 'रहा होगा', 'रही होगी', 'रहा हूँगा', 'रहे होंगे' आते हैं । 


Affirmative Sentences

Rule 1: अंग्रेजी में अनुवाद करते समय I और We के साथ shall have been और अन्य subject के साथ will have been लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं । 

Rule 2: समय दिखाने के लिए 'for' या 'since' लगाते हैं निश्चित समय (Point of Time) दिखाने के लिए 'Since' लगाते हैं । जैसे : since Tuesday, since 1998, since morning, since 4 o'clock आदि । 


Rule 3: समय की अवधि (Period of Time)  के लिए 'for' लगाते हैं । जैसे : for two days, for three months, for five hours आदि।

Examples:

1. वे दो घंटे तक खेलते रहेंगे । They will have been playing for two hours.
2. लड़की सुबह से सो रही होगी । The girl will have been sleeping since morning.
3. हम दो महीनो से इस विभाग में काम कर रहे होंगे । We shall have been working in this department for two months.

Negative Sentences

Rule :  Negative sentences में will या shall के बाद not लगा देते हैं।  


Examples:

1. वह दो दिन से पढ़ नहीं रही होगी । She will not have been reading for two days.
2. मुझे सोमवार से बुख़ार नहीं आ रहा होगा I shall not have been suffering from fever since Monday.

Interrogative Sentences

Rule 1: अगर वाक्य मे 'क्या' लगा हो तो shall या will को कर्ता (Subject) से पहले लगाते हैं । (देखिए उदाहरण 1, 2)


Rule 2: अगर वाक्य के बीच में 'कब'(when),'क्यों'(why), 'क्या'(what), 'कहाँ'(where) आदि  प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर shall या will  लगाते है । (देखिए उदाहरण 4, 6)


Rule 3: कितना (how much) , कितने (how many) , कौन-सा(which) , whose के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिए उदाहरण 5 )


Rule 4 : Interrogative negative वाक्य Interrogative affirmative sentences की तरह बनाते  है । केवल कर्ता के बाद not लगा देते हैं। (देखिए उदाहरण 3)


Rule 5 : वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।


Examples:

1. क्या हम उसका इन्तजार सुबह से करते रहेंगे ?Shall we have been waiting for him since morning ?
2. क्या वह आलसी लड़का दो घंटे से सो रहा होगा ?Will that lazy boy have been sleeping for two hours ?
3. क्या तुम दो दिन से नहीं पढ़ रहे होगे ?Will you not have been reading for two days ?
4. वे पाँच बजे से अपना समय क्यों नष्ट करते रहेंगे ?Why will they have been wasting their time since 5 o'clock ?
5. कितने लड़के दोपहर से शोर मचाते रहे होंगे ?How many boys will have been making a noise since noon ?
6. लड़के दो बजे से कहाँ खेलते रहेंगे ?Where will the boys have been playing since 2 o'clock ?
Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING