पहचान : इस Tense के वाक्यों मे काम का करना या होना भूतकाल मे पाया जाता है । ऐसे वाक्यों के अन्त मे 'आ', 'या ', 'ई ', 'ये', 'यो ', 'ता था', 'ते थे ', 'ती थी ' आते हैं ।
Affirmative Sentences
Rule 1: था , थी , थे के लिए जब वे किसी काम से जुड़े होते हैं तो was अथवा were का प्रयोग नहीं करते ।
Rule 2: एकवचन तथा बहुवचन दोनों मे ही Subject के साथ Verb की 2nd Form आती है ।
(देखिए उदाहरण 1 से 6)
Rule 3: Subject के भिन्न-भिन्न number के साथ verb मे कोई परिवर्तन नहीं होता ।
Examples:
1. उसने कल मुझे एक कलम दिया । | He gave me a pen yesterday. |
2. मैं इस घर मे रहता था । | I lived in this house. |
3. मोहन कल अपने पिता को देखने दिल्ली गया । | Mohan went to Delhi to see his father yesterday. |
4. हमने अपना पाठ याद किया । | We learnt our lesson. |
5. उसने अपने पिता को एक पत्र लिखा । | She wrote a letter to her father. |
6. बढ़ाई ने एक कुर्सी बनाई । | The carpenter made a chair. |
Negative Sentences
Rule 1: Negative sentences मे प्रत्येक कर्ता(Subject) के बाद did not लगाकर Verb की 1st Form को लगाते हैं ।
Rule 2: यदि वाक्य मे 'कभी नहीं ' आया हो तो 'never' का प्रयोग करते है । never के साथ did not नहीं लगाते हैं । केवल '2nd form of verb' लगाते हैं । (देखिए उदाहरण 3)
Examples:
1. वह कल हॉकी नहीं खेला । | He did not play hockey yesterday. |
2. लड़कों ने अपना पाठ याद नहीं किया । | The boys did not learn their lesson. |
3. मैं कभी देर से नहीं आया । | I never came late. |
4. सीता ने मधुर गाना नहीं गाया । | Sita did not sing a sweet song. |
5. तुम स्कूल नहीं गए । | You did not go to school. |
Interrogative Sentences
Rule 1: अगर वाक्य मे 'क्या' लगा हो तो Did को कर्ता (Subject) से पहले लगाते हैं और 1st Form of Verb लगाते हैं ।
(देखिए उदाहरण 1, 2 और 3)
Rule 2: अगर वाक्य के बीच में 'कब'(when),'क्यों'(why), 'क्या'(what), 'कहाँ'(where) आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर did, फिर कर्ता और फिर verb की 1st form आती है ।
did + Subject + 1st Form of Verb(देखिए उदाहरण 7 और 8)
Rule 3: कितना (how much), कितने (how many), कौन-सा(which) के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिए उदाहरण 6, 9 and 10)
Rule 4: अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द who ही कर्ता का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी, फिर 2nd form of verb लाते है । (देखिए उदाहरण11)
Rule 5: Interrogative negative वाक्य Interrogative sentences की तरह बनाते है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं ।
Why + did + subject + not + object
(देखिए उदाहरण 3, 4, 5)
Rule 6: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।
Examples:
1. क्या उसने किताब पढ़ी ? | Did he read a book? |
2. क्या मैंने तुम्हे एक कलम दी ? | Did i give you a pen? |
3. क्या तुम्हारी माँ तुम्हे प्यार नहीं करती थी ? | Did your mother not love you? |
4. क्या वह यहाँ नहीं आती थी ? | Did she not come here? |
5. तुम मेरे साथ क्यों नहीं भागे थे ? | Why did you not run with me? |
6. तुमने किसकी किताब कक्षा में पढ़ी ? | Whose book did you read in the class-room? |
7. तुम्हारा भाई कल कहाँ गया ? | Where did your brother go yesterday? |
8. मोहन कब लौटकर आया ? | When did Mohan return? |
9. कितने लड़के कक्षा में नहीं आये? | How many boys did not come to the class? |
10. उस बच्चे ने कितना दूध पिया? | How much milk did that baby drink? |
11. तुम्हारे घर कल कौन आया ? | Who came to your house yesterday? |