04 Apr

Present Indefinite Tense

पहचान : Simple Present Tense के वाक्यों मे काम का होना  या करना पाया जाता है । इन वाक्यों के अन्त में 'ता है ','ता हूँ ','ती है ','ते हैं ' आदि शब्द पाये जाते हैं ।


Affirmative Sentences

Rule 1:  Subject (Single number/third person) + 1st Form of Verb + s/es

किसी भी noun subject को third person समझना चाहिये । 

(देखिये वाक्य 2 and 5)


Rule 2: Subject(Plural number) + 1st Form of Verb + Object


Plural number मे subject होने पर verb भी plural होगा अर्थात verb मे 's' या 'es' नहीं लगता है ।  

(देखिये वाक्य 4 and 6)


Rule 3: I और You के साथ Verb मे 's' या 'es' नहीं आता है । (देखिये वाक्य 1 and 3)


Note: a) Simple Present का पुराना नाम Present Indefinite है । 

b) Verb की Main Form या Base Form या 1st Form सदैव Plural होती है । उसे singular बनाने के लिए 's' या  'es' जोड़ना पड़ता है ।


उदाहरण :

1. मैं अपना पाठ याद करता हूँ ।I learn my lesson.
2. सीता एक मधुर गाना गाती है । Sita sings a sweet song.
3. तुम एक पत्र लिखते हो । You write a letter.
4. वे अपना पाठ याद करते है । They learn their lesson.
5. वह स्कूल जाता है । He goes to school.
6. हम हॉकी खेलते है । We play hockey.  

Negative Sentences

Rule 1:  इनमे एकवचन कर्ता के साथ verb की 1st form के पहले does not का प्रयोग करते है । 

Subject (Single number/third person) + does not + 1st Form of Verb  

(देखिये वाक्य 3 and 4)


Rule 2:  बहुवचन noun कर्ता तथा I,We,You और They के साथ do not का प्रयोग करते है । 

Subject(Plural number and I, We, You, They) + do not + 1st Form of Verb

(देखिये वाक्य 1, 2, 5 and 6)


Rule 3: अगर वाक्य मे 'कभी नहीं ' हो तो verb से पहले never लाते हैं और do या does नहीं लगाते हैं । 

(देखिये वाक्य 7 )



उदाहरण :

1.मैं अपना पाठ याद नहीं करता हूँ ।  I do not learn my lesson.
2. वे  हॉकी नहीं खेलते हैं ।  They do not play hockey.
3. वह एक पत्र नहीं लिखता है । He does not write a letter.
4. सीता एक मधुर गाना नहीं गाती है । Sita does not sing a sweet song.
5. तुम स्कूल नहीं जाते हो । You do not go to school.
6. हम अपनी किताबे नहीं पड़ते हैं । We do not read our books.
7. वह कभी झूठ नहीं बोलता है । He never tells a lie.

Interrogative Sentences

Rule 1:   Interrogative sentences मे he,she,it  और एकवचन noun कर्ता के साथ Does वाक्य मे कर्ता से पहले ले जाते है । 

does + Subject (Single number/third person) + 1st Form of Verb  

(देखिये वाक्य 1 and 3)


Rule 2: I,We,You,They और बहुवचन noun कर्ता  के साथ सबसे पहले Do, फिर कर्ता और फिर verb की 1st form लाते है । 

do + Subject(Plural number and I, We, You, They) + 1st Form of Verb

(देखिये वाक्य 2)


Rule 3: अगर वाक्यों के बीच मे कब ,क्यों ,क्या आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर do या does और फिर कर्ता और फिर verb की 1st form आती है । 

when/why/what + do/does + Subject + 1st Form of Verb(देखिये वाक्य 4 and 6)


Rule 4: कितना (how much), कितने (how many), कौन-सा(which) के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिये वाक्य 5 and 7)


Rule 5:  अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द ही कर्ता  का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी, फिर verb लाते है । Who के साथ do, does का प्रयोग सहायक क्रिया की तरह Affirmative वाक्यों मे  नहीं होता हैं ।  (देखिये वाक्य 8)


Rule 6: Interrogative negative वाक्य Interrogative sentences की तरह बनाते  है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं । इस तरह के वाक्यों मे 'who'(कौन ) वाले वाक्यों मे भी do या does लगाते  हैं । 

Who + do/does + subject + not + object

(देखिये वाक्य 9 and 10)

Rule 7: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।  

उदाहरण :

1. क्या वह किताब पड़ता है?Does he read a book?
2. क्या मै तुम्हे एक कलम देता हूँ ?Do i gave you a pen?
3. क्या तुम्हारी माँ तुमसे प्रेम करती है?Does your mother love you?
4. वह यहाँ क्यों आती है ?Why does she come here?
5. तुम कौन-सी पुस्तक चाहते हो ?Which book do you want?
6. वह स्कूल कब जाता है ?When does he go to school?
7. वे कितनी पेंसिलें चाहते हैं ?How many pencils do they want?
8. तुम्हारे घर प्रतिदिन कौन आता है ?Who comes to your house daily?
9. क्या वह एक पत्र नहीं लिखती है ?Does she not write a letter?
10. दूध कौन पसंद नहीं करता है?Who does not like milk?
Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING